जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक शनिवार को जाट धर्मशाला डिग्गी में जयनारायण दहिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 18 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि 21 मई 2021 तय की गई वहीं 13 फरवरी को जिले के सभी नवनिर्वाचित जाट समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में पंचायत समिति मालपुरा के नवनिर्वाचित प्रधान सकराम चौपड़ा व देवली प्रधान गणेश राम जाट का समाज की ओर से सम्मान किया गया।