नामांकनों की वैधता की जांच, 104 नामांकन खारिज

0
29

नगरपालिका चुनाव 2021 को लेकर चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किए जाने के बाद शनिवार को रिटर्निंग कार्यालय में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें 104 नामांकन खारिज किए गए। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम डॉ. मीणा ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने तथा भाजपा-कांगे्रस की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों की सूची सौंपी गई। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई जिसमें प्राप्त कुल 277 नामांकन में से 104 नामांकन खारिज किए गए। वार्ड संख्या 23 में राधामोहन(मुरली)तथा वार्ड संख्या 30 में मदन शर्मा को कांगे्रस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया। डॉ. मीणा ने बताया कि कांगे्रस की ओर से सौंपे गए नामों में वार्ड संख्या 30 में मदन तिवाडी व अमित विजय के नाम को लेकर असमंजस बना हुआ था वहीं वार्ड 23 में सत्यनारायण तिवाडी का नामांकन खारिज होने पर प्रतिस्थापन करते हुए राधामोहन को कांगे्रस का प्रत्याशी घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि 35 वार्डो वाली मालपुरा नगरपालिका में मुस्लम बाहुल्यता वाले वार्डो में मुस्लिम समाज द्वारा राजनैतिक दलों का बहिष्कार करते हुए किसी भी राजनैतिक दल से नामांकन नहीं भरा गया है। जिसके चलते कांगे्रस की ओर से 35 वार्डो में से कांगे्रस ने 26 तथा भाजपा की ओर से 24 वार्डो में प्रत्याशी घोषित किए है। मुस्लिम वार्डो से जीतकर आने वाले प्रत्याशियों के समर्थन से ही मालपुरा में नगरपालिका में बोर्ड बनाने में कामयाबी हासिल होने के कयास लगाए जा रहे है। हालांकि दोनों ही राजनैतिक दलों की ओर से अपने-अपने दल के पूर्ण बहुमत से जीत के दावे किए जा रहे है। लेकिन 19 जनवरी को नाम वापसी के पश्चात की चुनावी तस्वीर साफ हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here