Covid 19 के कारण लंबे अरसे से बंद विद्यालय 18 जनवरी से पुनः शुरू होने जा रहे है जिसके मद्देनजर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने अति महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की। मीटिंग में 18 जनवरी से विद्यालय संचलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी जिसमे विभागीय और जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने पर सभी शिक्षकों को पाबंद किया गया। प्रधानाचार्य ने जोर देकर कहा कि कोई भी छात्र बिना मास्क के विद्यालय में प्रवेश ना करे ,विद्यालय के मुख्य गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था हो, प्रयाप्त रूप से हैंडवाश हेतु साबुन की व्यवस्था हो। कक्षाओं में छात्र संख्या ज्यादा होने के कारण आधे आधे बच्चों को ही एक दिन व शेष को अगले दिन बुलाने का निर्णय किया गया प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिए कि कक्षा कक्ष में छात्रों के बीच पर्याप्त दूरी रहे, वे खाने पीने की वस्तुएं शेयर नही करे। नगरपालिका के द्वारा सभी कक्षा कक्षो व पूरे परिसर को सैनिटाइज कराने को कहा गया है। साथ ही कल दिनांक 16 जनवरी को छात्र अभिभावक व शाला विकास समिति की बैठक को लेकर भी निर्देश जारी किए गए जिसमे ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है।