राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में चल रहे
के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आज हुआ समापन। दक्ष प्रशिक्षक रामदयाल वर्मा व रघुवीर शर्मा ने विभिन्न स्कूलों से आये संभागियों को किया प्रशिक्षित। प्रशिक्षण में मॉडल स्कूल के शिक्षक अरविंद त्रिपाठी ने विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में विवेकानन्दजी की जीवनी पर प्रकाश डाला वही सेवानिवृत्त शिक्षक बिरदी चंद शर्मा ने उनके जीवन के संस्मरण बताये तथा सभी संभागियों को प्रेरित किया। समापन पर अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्या श्रीमती कविता नाथावत ने उपस्थित सभी संभागियों का आभार जताया साथ ही शाला के विकास हेतु सबसे सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया । कोरोना एडवाइजरी जा पूर्णतया पालन भी किया गया।