मालपुरा थाना क्षेत्र पीनणगढ महादेव मंदिर में डकैती के मामले में पुलिस ने एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि मालपुरा थाना क्षेत्र के पीनणगढ़ महादेव मंदिर संतों को बंधक बनाकर डकैती के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी जेठाराम उर्फ राजाराम पुत्र मगाराम जाति जाट निवासी भिखाणी गोदारों का कुआं थाना बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है। अबतक इस मामले में आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं दो नामजद सहित अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।