नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा एवं मालवीय नगर जोन टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये गुरूवार को जगतपुरा की मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, प्रेम नगर से बड़ी संख्या में अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये। महापौर डाॅ. सौम्या एवं आयुक्त ज्ञान मित्र सिहं देव के निर्देष पर कार्यवाही करते हुये उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा एवं उपायुक्त मालवीय नगर सुरेष चैधरी के निर्देषन में टीमों ने सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया।
बालाजी मोड़ तिराहे पर स्थित आनन्द स्वीट्स एवं शंकरवाला स्वीट्स के सम्बन्ध में प्राप्त षिकायतों पर कार्यवाही करते हुये टीम ने अतिक्रमण हटवाकर सामान जब्त किया। इस दौरान कैरिंग चार्ज के रूप में 13 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।
5 निर्माण सीजः- निगम टीम ने अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करते हुये बरकत नगर स्थित भूखण्ड संख्या 1204, षिव काॅलोनी भूखण्ड संख्या 06, भूखण्ड संख्या 04/87 मालवीय नगर, वल्र्ड ट्रेड पार्क के पीछे स्थित भूखण्ड संख्या 47 विजयनगर तथा भूखण्ड संख्या सी 3 महालक्ष्मी नगर को सीज किया।