धानौता रोड पर घर लौट रहे युवकों से मारपीट, आक्रोशित हिंदु समाज ने सौंपा ज्ञापन

0
22

मालपुरा से धानौता रोड होते हुए घर लौट रहे युवकों के साथ मारपीट की घटना ने तूल पकड लिया जिसके चलते आक्रोशित हिंदु समाज व विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। महेश सेवा सदन में आयोजित हुई बैठक के बाद जुलूस के रूप में पहुंचे हिंदु समाज व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपखंड कार्यालय परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए तहसीलदार गंभीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि धानौता गांव के आम रास्ते पर बीती देर शाम को गांव वापस लौट रहे युवकों पर 15-20 युवकों ने रास्ता रोक कर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में दोनों नाबालिग युवकों को चोटे आई। मारपीट में घायल हुए युवक जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे व परिजनों को आप-बीती सुनाई जिसके बाद परिजनों व कई हिंदु संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मालपुरा थाना पंहुचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। ज्ञापन में बताया गया कि जानकारी के बावजूद थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जो निंदनीय है । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि 48 घण्टे में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here