दीपावली साज-सजावट प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सौंपी राशि व प्रमाणपत्र

0
59

कार्यालय नगर पालिका मालपुरा मंडल एवं दशहरा महोत्सव समिति मालपुरा के संयुक्त तत्वाधान में दीपावली पर्व पर आयोजित साज सजावट व दुकान सजाओ प्रतियोगिता के विजेताओं का इनाम राशि का चेक व प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साज सजावट के ठेकेदार रतन नायक सहित दुकान सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम रहे जनता टेंट हाउस सुनील कुमार जैन को 21000 द्वितीय स्थान पर रहे उत्तम चंद जैन रिद्धि सिद्धि को 5500 रुपए एवं तृतीय स्थान रहे राफेल टावर कौशल काबरा को 5500 रुपए तृतीय स्थान पर रहे। ज्ञानचंद जैन अग्रवाल चाट भंडार को ₹5000 की राशि प्रदान की। कार्यक्रम में श्रीमती आशा महावीर नामा चेयरमैन नगरपालिका मालपुरा दशहरा महोत्सव समिति अध्यक्ष रवि कुमार जैन, डीआर छोगालाल गुर्जर, पवन मैन्दवास्या, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव खुदरा व्यापार मंडल अध्यक्ष ग्यारसी लाल आगीवाल, कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश डेठानी वाले एवं मोबाइल व्यापार मंडल अध्यक्ष कौशल काबरा दशहरा महोत्सव समिति सदस्य नौरत बिडला, सुनील कुमार जैन, कैलाश दरोगा सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here