राजकीय महाविद्यालय में लहराया एबीवीपी का परचम, अध्यक्ष सहित चारों पदों पर भारी अंतर से जीते

0
193

राजकीय महाविद्यालय मालपुरा के छात्रसंघ चुनाव 2018-19 के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए चुनावों का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया जिसमें एबीवीपी ने अपना परचम लहराते हुए अध्यक्ष सहित चारों पदों पर कब्जा जमाया। एबीवीपी व एनएसयूआई के बीच हुए सीधे मुकाबले में एबीवीपी के प्रत्याशियों ने एनएसयूआई के अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वियों को भारी मतों से पराजित किया। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय के चुनाव परिणामों की घोषणा किए जाने को लेकर सुबह से ही महाविद्यालय परिसर के आस-पास प्रत्याशियों के साथ-साथ भारी संख्या में समर्थकों की भीड उमडी। थानाधिकारी नवनीत व्यास, टोडारायसिंह थाना प्रभारी विजेन्द्र मलिक, पचेवर थानाधिकारी शिवराज चौधरी, लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी रतन लाल, डिग्गी थानाधिकारी नियाज मोहम्मद भारी जाब्ते के साथ मौके पर तैनात रहे तथा कडी पुलिस सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य शुरू किया गया। परिणामों की उत्सुकता को लेकर एकत्रित प्रत्याशियों के समर्थकों को महाविद्यालय की परिधि से निर्धारित सीमा तक दूर रखा गया। मतगणना शुरू होते ही शुरू से ही रूझान एबीवीपी के पक्ष में आते गए जो अंत तक बढत व जीत के आंकडे में तब्दील हो गए। अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी प्रत्याशी मोना सैनी ने 64 मतों के अन्तर से एनएसयूआई के जीतराम गुर्जर को पराजित किया। मोना सैनी ने कुल 401 तथा जीतराम गुर्जर को 337 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के विनोद सैन ने एनएसयूआई की आरती बैरवा को 81 मतों से पराजित किया। विनोद सैन को 406 तथा आरती बैरवा को 325 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर एबीवीपी के घनश्याम शर्मा ने एनएसयूआई के हरिराम माली को 326 मतों से पराजित किया। घनश्याम शर्मा को 527 तथा हरिराम को माली को 201 मत प्राप्त हुए। सबसे बडी जीत दर्ज करते हुए संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की दीपीका चौधरी ने एनएसयूआई के राहुल शर्मा को रिकार्ड 342 मतों से पराजित किया। दीपीका चौधरी को 533 तथा राहुल शर्मा 191 मत प्राप्त हुए। सभी विजेता प्रत्याशियों को महाविद्यालय प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ.बी एल मीणा व मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.जयदीप सहित अन्य व्याख्याताओं ने बधाई दी। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी की पुनर्मतगणना की मांग पर मतगणना दो बार करवाई गई। छात्रसंघ के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य एवं सरंक्षक डॉ.बी एल मीणा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर विजेता प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे महाविद्यालय के विकास, सदभावना एवं गरिमामय वातावरण बनाने में सहयोग दे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.जयदीप ने शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन व महाविद्यालय संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों सहित सभी का आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनावों में कुल 1454 विद्यार्थियों में से 754 विद्यार्थियों ने मताधिकार का प्रयोग किया तथा मतदान का प्रतिशत 51.8 रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here