पंचायत समिति में भाजपा की जीत जनता को समर्पित, बिना भेदभाव होगा विकास: विधायक चौधरी

0
85

पंचायतराज चुनावों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक सफलता के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम नगर में विधायक चौधरी एवं नवनिर्वाचित प्रधान सकराम चौपडा सहित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भाजपाईयों की ओर से विधायक चौधरी, प्रधान चौपडा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का माला एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कन्हैया लाल चौधरी विधायक मालपुरा टोडारायसिंह, नवनिर्वाचित प्रधान सकराम चोपड़ा, नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य और पचेवर मंडल अध्यक्ष राम चरण, लांबाहरिसिंह मंडल अध्यक्ष रमेश वैष्णव, लावा मंडल अध्यक्ष मदन लाल सैनी पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र जैन नीटू, पूर्व प्रधान रोडू लालचौधरी सभी ग्रामवासी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक चौधरी ने पंचायतराज चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को जनता को समर्पित करते हुए क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया तथा कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा प्रधान सकराम चौपडा के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के विकास करवाया जाएगा। प्रधान सकराम चौपडा ने भी नगरवासियों व मतदाताओं का कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सबको साथ लेकर सबका विकास करने का वायदा दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here