मालपुरा में बैरवा समाज के छात्रावास भवन का गुरूवार को शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लॉक कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष रामदेव बैरवा रहे। इस अवसर पर बैरवा समाज ने पालिकाध्यक्ष नामा का माल्यापर्ण एवं शॉल एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। समारोह में बडी संख्या में बैरवा समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिन्होंने पालिकाध्यक्ष का आभार जताया। ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा ने बताया कि 25 लाख रूपयों से छात्रावास का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे समाज के बालक-बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ आवास की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।