सडक की दुर्दशा से परेशान नागरिकों का गुस्सा फूटा, नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा

0
64

व्यास सर्किल से सदरपुरा मुख्य रास्ते की दुर्दशा को लेकर मंगलवार को नागरिकों का गुस्सा फूट पडा और गुस्साए नागरिकों ने एकत्रित होकर न्यायालय परिसर में नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बृजलाल नगर सहित अन्य आवासीय कॉलोनियों के नागरिकों, ऑटो यूनियन के सदस्यों, स्कूल संचालको बताया कि शहर के अधिकतर शिक्षण संस्थानों सहित आवासीय कॉलोनियों, गौशाला, गैस गोदाम, औद्योगिक क्षेत्र, कृषि उपज मंडी सहित सरकारी अधिकारियों के आवासों की ओर एवं अन्य गांवो में जाने वाला यह मुख्य रास्ता है। मुख्य रास्ते के हालात इतने खराब हो चले है कि पैदल चलना तक दूभर हो गया है। इसी रास्ते पर निर्माणाधीन गौरव पथ का अधूरा पडा है। कई जगह से पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं होने, बार बार शिकायत के बावजूद पाईपलाईनों की मरम्मत नहीं होने से लिकेज से बह रहे पानी से सम्पूर्ण रास्ते पर कीचड एवं गंदा पानी भरा रहता है, रास्ते की हालत इतनी खराब है कि दुपहिया वाहन चालक रोजाना गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है।आवासीय कॉलोनियों के नागरिक पीडब्लूडी, नगरपालिका सहित ग्राम पंचायत के चक्कर लगा-लगा कर थक चुके है लेकिन सडक निर्माण की जिम्मेदारी के नाम पर एक विभाग दूसरे विभाग का काम होने की बात कहते हुए टालमटोल कर रहा है तथा कहीं से भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि सरपंच, विधायक सहित मुख्यमंत्री सम्पर्क पोर्टल आदि पर समस्या की शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन देने पहुंचे कुंजबिहारी, रमेश जैन, रवि शर्मा, आनन्द सोनी, रामकुमार सोनी, ओमदत्त शर्मा, जगदीश विजय, विवेक पारीक, गोपाल सिंह, लक्ष्मण सोनी, सांवरमल, रामसिंह दहिया, हॉलीस्टिक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों सहित अन्य नागरिकों ने उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य को तीन दिवस में समस्या का समाधान कर राहत दिए जाने की मांग की है अन्यथा आगामी दिनों में सडक मार्ग पर जाम कर आन्दोलन किए जाने की चेतावनी दी गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here