ग्राम पंचायत बच्छखेडा तहसील शाहपुरा जिला भीलवाडा में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत कल्याण नगर कॉलोनी जयपुर रोड मालपुरा निवासी अनिल गौड अनिल गौड पुत्र रामनारायण गौड की गुमशुदगी के छह दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं लगा पाने के मामले में सोमवार को परिजनों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुलिस पर गुमशुदा अनिल गौड की तलाश नहीं किए जाने के गंभीर आरोप लगाए है। गौरतलब है कि छह दिन पूर्व ग्राम पंचायत बच्छखेडा तहसील शाहपुरा जिला भीलवाडा में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत कल्याण नगर कॉलोनी जयपुर रोड मालपुरा निवासी अनिल गौड अनिल गौड पुत्र रामनारायण गौड मालपुरा से नियमित रूप से बस से सफर कर नौकरी के लिए रवाना हुआ था। लेकिन अनिल गौड के नौकरी स्थल पर नहीं पहुंचने एवं परिजनों द्वारा मोबाईल पर फोन करने पर फोन बंद आने व किसी प्रकार की सूचना नहीं मिलने के बाद परिजनों की ओर से गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। परिजनों ने मामले में सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया से भी गुहार लगाई है।