अवैध बजरी परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर व रैकी कर रही दो कारें जप्तकर 4 जनों को किया गिरफ्तार

0
41

पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश के आदेशानुसार एवं अतिoपुलिस अधीक्षक, मालपुरा गौरधन लाल,वृताधिकारी मालपुरा चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन/परिवहन की कार्रवाई के दौरान डिग्गी इंचार्ज भंवरलाल स.उ.नि. मय पुलिस दल थाना डिग्गी द्वारा गत शनिवार रात्रि को डिग्गी थाना क्षेत्र में लावा-चबराना सड़क मार्ग पर अवैध बजरी से भरे दो ट्रेक्टर जप्त किये । इस दौरान पुलिस वाहन को देख ट्रैक्टर मौकेपर छोड़ चालक मौके से फरार हो गये, सूचना पर मौके पर पहुँचे वृताधिकारी चक्रवती सिंहराठौड़ व नायब तहसीलदार डिग्गी ने जप्त ट्रैक्टरों को सुरक्षार्थ थाने पर खड़ा करवाकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये। गश्त के दौरान डिग्गी थाना पुलिस ने बजरी के वाहनों की रैकी कर रही दो बोलेरो कार को जप्त कर कार सवार 4 आरोपी गणेश जाट निवासी कुम्हारिया बास जयपुर, मनराज गुर्जर निवासी गुर्जरहेडा कोटखावदा, रामस्वरूप गुर्जर व सियाराम पुत्र अम्बालाल गुर्जर निवासी खांडा की ढाणी वाटिका को गिरफ्तार न्यायालय
मालपुरा में पेश किया जहां से सभी गिरफ्तार आरोपियों का न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिये हैं। इसी प्रकार अवैध बजरी खनन/परिवहन एवं बजरी के वाहनों की रैकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here