लाम्बाहरिसिंह थानान्तर्गत किशनपुरा गांव में रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से खेत में रखे चारे में लगी आग में एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली चारा जलकर राख हो गया। मालपुरा नगरपालिका दमकलकर्मी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर आग किशनपुरा निवासी बैजनाथ जाट के खेत में रखे चारे में लगी। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर डीजल पप सेट चलाकर पाइप लाइन के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बेकाबू होने पर ग्रामीणों ने मालपुरा नगरपालिका को सूचना दी। सूचना मिलते ही मालपुरा नगरपालिका दमकल के साथ दमकलकर्मी अकरम, तोहिद व साकिर मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से करीब दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अज्ञात कारणों से लगी आग खेत मालिक बैजनाथ जाट के खेत में रखा एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली चारा जलकर राख हो गया।