शिव बद्री केदारनाथ सेवा संस्थान की ओर से रविवार को पीणनी रोड पर शिव बद्री केदारनाथ मंदिर परिसर में जरूरतमंदो को कंबल का वितरण किया गया। मानव सेवार्थ आयोजित कार्यक्रम में भामाशाहो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए कंबल वितरण सहित अन्य परोपकारी कार्यो में सहयोग की अपेक्षा जताई। जिसपर संस्थान सदस्यो ने भामाशाहो का आभार जताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष आशा महावीर नामा एवं बड़वा राव समाज के नरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह व प्रधान सिंह ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। संस्था अध्यक्ष रघूवीर सिंह, महासचिव मांगसिंह, सचिव रामगोपाल सिंह एवं बड़वा राव समाज के जसराज सिंह, गजराज सिंह, विरेन्द्र सिंह शिवदयाल सिंह अन्य समाजबंधु मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्तर्गत 200 से अधिक जरूरतमंद लोगो को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। संस्थान सचिव मांग सिंह बड़वा ने बताया कि संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मानव सेवार्थ कही कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है। जिसमें कोरोना के अन्तर्गत बचाव हेतु मास्क व सेनेटाइजर वितरण के साथ कोरोना एडवायजरी की पालना के लिए प्रेरित करने का कार्य किया गया।