राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा कल 06 दिसम्बर को सीकर, चूरू व श्रीगंगानगर के दौरे पर रहेंगे। डोटासरा रविवार को प्रात: 07.00 बजे जयपुर से सडक़ मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 09.00 बजे सीकर पहुँचेंगे, जहाँ से प्रात: 09.10 बजे प्रस्थान कर प्रात: 09.45 बजे सीकर की फतेहपुर विधानसभा स्थित ग्राम हरसावा में किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात् प्रात: 11.00 बजे जिला चूरू के रतनगढ़ पहुँचेंगे। प्रात: 11.30 बजे रतनगढ़ से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे सरदारशहर में किसानों की समस्या सुनेंगे। श्री डोटासरा सरदारशहर से प्रस्थान कर श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में किसान प्रतिनिधियों द्वारा केन्द्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध में उठायी जा रही माँगों पर उनसे संवाद स्थापित करेंगे। श्री डोटासरा सूरतगढ़ से प्रस्थान कर सायं 05.00 बजे श्रीगंगानगर में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे। श्री डोटासरा रात्रि विश्राम श्रीगंगानगर में करेंगे।
डोटासरा का दिनांक 07 दिसम्बर को हनुमानगढ़ का दौरा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।