ग्रामीण विकास शौध एवं तकनीकी केन्द्र पचेवर के सचिव कन्हैया पुरी ने बताया कि शेयर एण्ड केयर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान से संचालित परियोजना कोविड 19 महिलाओं की पहल वास्तविक सशक्तिकरण के लिए के तहत ग्राम कलमण्डा मे महिला समुह के साथ मिटिग कर कोविड एडवाइजरी के पालन के बारे मे समझाया । इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा की गई कि महिलाओं को अपने अधिकारों की प्रति मजबुत होना है – मानवता की प्रगति महिलाओं के सशक्तीकरण के बिना अधुरी है। आज मुद्दा महिलाओं के विकास नही, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का है । महिला वो शक्ति है. सशक्त है, वो भारत की नारी है, वो सब मे बराबर की अधिकारी है। चाहे खेल हो या अंतरिक्ष विज्ञान, हमारे देश की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है । वे कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रही हैं और अपनी उपलब्धियों से देश का नाम रोशन कर रही है। महिलाओ को सशक्त करना ही सर्वांगीण विकास है । मिटिंग के दौरान संस्था से मनोज कुमार जैन , दिनेश पुरी बजरंग लाल मीणा आगनवाडी कार्यकर्ता संतोष देवी सता प्रजापत, सीमा स्वामी राजेन्द्र पुरी उपस्थित हुए ।