उपखंड के उपतहसील डिग्गी में नाबालिग लड़की के अश्लील फोटो शोसल मिडिया पर अपलोड कर वायरल करने से शुक्रवार को भड़के जनाक्रोश के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को देखते हुए डिग्गी में भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर स्थति को कंट्रोल किया। इसके विरोध में डिग्गी ग्राम के दुकानदारों ने बाजार बंद रख कर विरोध प्रदर्शित किया। फोटो वायरल के मामले में नागरिकों द्वारा पकडे़ गए समुदाय विशेष के दो युवकों को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने पीडि़ता के परिजनों की ओर से मामला पोक्सो एक्ट सहित आईटी व ब्लैक मेल करने का प्रयास करने की धारा अंतर्गत दर्ज किया है। इस मामले की जांच मालपुरा थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथवत को सौंपी गई है। डिग्गी पहुचे डीएसपी टोंक चंद्र सिंह रावत व पीपलू डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि डिग्गी की नाबालिग लड़की के अश्लील फोटो शोशल मीडिया पर लड़की के एकाउंट में अपलोड कर वायरल कर दिया। वायरल करने के मामले की चर्चा चलने के कारण लोगों का आक्रोश बढ़ गया पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो को इस मामले में पकडा़ गया है तथा दो अन्य की तलाश में पुलिस दल रवाना कर दिए गए हैं। मामला दर्ज कर मालपुरा सीआई गोपाल सिंह मालपुरा को अनुसंधान अधिकारी नियुक्त किया है। जाँच अधिकारी गोपाल सिंह ने बताया की मामले की जांच तत्काल शुरू कर दी गई है। पकडे गए युवकों के मोबाइल जब्त कर आईटी सैल में जांच के लिए भेजे गए है। एसपी साहब के निर्देश पर एक साइबर टीम गठित की गई है। शीघ्र ही डिग्गी पहूंच कर काम शुरू करेगी। डिग्गी में हंगामा व बाजार बंद होने की सूचना पर एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा व डिग्गी नायब तहसीलदार प्रहलाद सिंह सहित मालपुरा थानाधिकारी ने मोके पर पहूंच कर लोगों से वार्ता की। डिग्गी में फोटो वायरल मामले में हंगामा तब शुरू हुआ जब लोगों ने दो युवकों को पकड़ लिया। युवकों को पकड़ने की सूचना से बडी़ संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने दोनों को स्कूल के एक कमरे में बंद रखा। पुलिस अधिकारियों की निगरानी में स्कूल से थाने लाए गए दोनों युवक। डीएसपी चंद्रसिंह रावत व अंकित जैन की और उपखंड अधिकारी डॉ राकेश मीणा की समझाइस पर डिग्गी के दुकानदारों ने बाजार खोले। पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों युवकों को खंभे से बांध कर जमकर धुनाई कर डाली. मामले की सूचना मिलते ही मालपुरा टोडारायसिंह से विधायक कन्हैयालाल चौधरी भी मौके पर पहुंचे..तथा ग्रामीणों से समझाइस कर सम्पूर्ण मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं घटना से आक्रोशित व्यापारी विरोध जताते हुए दुकानें बंद कर प्रदर्शन करने लगे। मामले में पीडि़त लडक़ी के परिजनों की ओर से सभी आरोपी युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया