अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी के निर्देशानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमेन ताम्रध्वज साहू ने सुशील कुमार भार्गव को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रदेश समन्वयक नियुक्त किया है। सुशील कुमार भार्गव की उक्त नियुक्ति से प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग में उत्साह का माहौल है। भार्गव ने बताया कि सोनिया गाँधी जी एवं ताम्रध्वज साहू ने जो विश्वास उन पर व्यक्त किया है उसे वह पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के मार्गदर्शन एवं जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग में होने वाली नियुक्तियों में अन्य पिछड़ा वर्ग में आने वाली हर जाति का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा।