कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (द.प.क.), जयपुर के प्रधान नियंत्रक डॉ. राजीव चव्हाण, भा.र.ले.से. ने अगस्त में पदभार ग्रहण करने के साथ ही निरंतर कार्यालय से संबन्धित समस्याओ के समाधान हेतु दक्षिण पश्चिम कमान के कमांडर ले. जनरल आलोक क्लेर से कमान क्षेत्र की समस्याओ एवं वित्तीय मामलो
को निपटाने पर चर्चा की एवं पारस्परिक समंजस्य बनाए रखने पर बल दिया। कोरोना महामारी से बचने के
लिए समुचित प्रयास किए जैसे :- मास्क और सेनेटीज़र मशीन की व्यवस्था )। लोकल ऑडिट ऑफिसर आर. एल. मीणा ने बताया की शुरुआत से ही कार्यालय में प्रधान नियंत्रक महोदय के द्वारा प्रोपर मॉनिटरिंग किए जाने के कारण कोरोना का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है,प्रधान नियंत्रक महोदय द्वारा इस बात का पूर्ण ख्याल रखा गया। इसके साथ ही कार्यालय संबन्धित अनेक कार्य किए जिसमे बिजली खपत कम करने के लिए सोलर पेनल लगवाने के लिए प्रयास एवं मुख्य अभियंता जयपुर जोन के साथ एवं सैन्य अभियंता सेवा के अधिकारियों के साथ गेस्ट हाउस विस्तार के लिए चर्चा की, प्रधान नियंत्रक महोदय का हिन्दी क्षेत्र में विशेष लगाव है, महोदय द्वारा हिन्दी को बढ़ावा देने हेतु हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया , एवं हिन्दी में काम करने पर विशेष बल दिया। इसलिए प्रधान महोदय द्वारा हिन्दी प्रतियोगितायों में विजेता रहे प्रतिभागियों को मोमेंटों के स्थान पर प्रशासनिक एवं तकनीकी शब्दावली (हिन्दी व्याकरण) एवं डिजिटल प्रमाण पत्र देने की घोषणा की, ताकि हिन्दी पर पकड़ और मजबूत हो। प्रधान नियंत्रक महोदय का पर्यावरण के प्रति विशेष लगाव रहा है कार्यालय के स्थापना दिवस पर पोधारोपन कर पर्यावरण के महत्व को बताया। प्रधान नियंत्रक महोदय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया एवं ई-पत्रिका, ई-विजिल- 2020 का विमोचन किया। साइबर क्राइम से सूचना के सुरक्षित आदान-प्रदान पर सूचना प्रसारण ब्यूरो में अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल से चर्चा की साथ ही उन्होंने स्टाफ को साइबर क्राइम तथा सूचनाओं से सुरक्षित आदान प्रदान संबंधी प्रशिक्षण व आंतरिक प्रशिक्षण के बारे में भी चर्चा की।नियंत्रक महोदाय ने बताया की यह अति संवेदनशील कमांड है इसलिए कार्य में सतर्कता बेहद जरूरी है। हाल ही में संविधान के मूल्य विषय पर सेमिनार का आयोजन किया आदि प्रमुख है। सयुक्त नियंत्रक डॉ. भुवनेश कुमार वर्मा ने बताया की प्रधान नियंत्रक महोदय की सक्रियता को देखते हुये कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में उत्साह और उल्लास का माहौल है।