राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 103वीं जयंती के अवसर पर कल 19 नवम्बर, 2020 को प्रदेश, जिला, ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला, ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटियों द्वारा इस दिन स्व. गाँधी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी, सेमिनार, पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा विचार गोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर प्रात: 11.00 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।