राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा आज भरतपुर प्रवास पर रहे। डोटासरा प्रात: 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे भरतपुर पहुँचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बस्सी, दौसा, सिकन्दरा सहित विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। डोटासरा ने भरतपुर में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की माताजी के देहावसान पर आयोजित शोक सभा में सम्मिलित होकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, मोटर गैराज मंत्री राजेन्द्र यादव, फतेहपुर विधायक हाकम अली, कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज सहित स्थानीय नेतागण उपस्थित रहे। डोटासरा ने भरतपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस में स्थानीय कांग्रेसजनों से मुलाकात भी की।