जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के लिए जारी की गई अधिसूचना के बाद निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने के बाद भी पिछले दो दिन से चुनाव लडने के इछुक किसी भी प्रत्याशी ने आवेदन नहीं किया। लेकिन शनिवार को निर्वाचन कार्यालय में चुनावी रंगत परवान पर दिखाई दी। शनिवार को पंचायत समिति सदस्य के लिए सात प्रत्याशियों ने आठ आवेदन किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन शनिवार को निर्वाचन कार्यालय पहंचकर सात प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा के समक्ष नामांकन दाखिल किए। निर्वाचन एवं रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार को पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव लडने वाले अयर्थियों ने अपने-अपने प्रस्तावक एवं समर्थकों के साथ उपस्थित होकर नामांकन दाखिल किए। शनिवार को पंचायत समिति के वार्ड नबर 2 से रामजीलाल पुत्र रामधन निवासी आवडा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वार्ड नबर 7 के लिए राहुल कुमार पुत्र सीताराम निवासी झाडली ने निर्दलीय व इण्डियन नेशनल कांगे्रस से दो नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि वार्ड नबर 7 से ही कमलेश पुत्र बजरंग लाल कुहार ने भी इण्डियन नेशनल कांगे्रस से नामांकन दाखिल किया। वार्ड नबर 9 से गोपाल गुर्जर पुत्र रामदेव गुर्जर निवासी रूपाहेली ने कांगे्रस से अपना नामांकन भरा। वार्ड नबर 14 से रामजीलाल मीणा पुत्र सुआ लाल मीणा निवासी धौली ने कांगे्रस से आवेदन किया। बाबूलाल पुत्र नन्दा निवासी बरोल ने वार्ड 22 से कांगे्रस से आवेदन किया। मुकेश कुमार पुत्र श्योजीराम निवासी चौरूपुरा ने वार्ड नबर 16 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार शनिवार को कुल सात प्रत्याशियों ने आठ नामांकन दाखिल किए।