ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुआ हादसा, कुचलने से तीन वर्षीय मासूम की मौत

0
80
Accident due to tractor-trolley, three-year-old innocent killed by crush
Accident due to tractor-trolley, three-year-old innocent killed by crush

उपखंड के चांदसेन गांव में चांगवाल ढाणी में घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय मासूम की टै्रक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदसेन गांव की चांगवाल ढाणी निवासी रूपनारायण का तीन वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली को बैक लेते समय मासूम अचानक ट्रॉली के नीचे आ गया। जिससे तीन वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद तीन वर्षीय बालक को मृत घोषित किया। इधर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलने से मासूम की मौत से सपूर्ण ढाणी में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here