रामलाल बने कल्याण किसान सेवा समिति के नवीन अध्यक्ष, चुनाव सम्पन्न

0
166
Ramlal becomes the new chairman of Kalyan Kisan Sewa Samiti, election completed
Ramlal becomes the new chairman of Kalyan Kisan Sewa Samiti, election completed

कल्याण किसान सेवा समिति का चुनाव मालपुरा तहसील मुख्यालय पर संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के तहत कल्याण किसान सेवा समिति के पंचायत प्रतिनिधियों की आम सहमति से यह चुनाव हुआ जिसके तहत अध्यक्ष पद के लिए रामलाल बलाई सिंधोलिया को चुना गया एवं इसके साथ ही पांच उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह सचिव के चुनाव भी संपन्न हुए। पूर्व किसान सेवा समिति अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और चुनाव पर्यवेक्षक सीताराम गुप्ता एवं छीतर मल का विशेष आभार व्यक्त किया गया। चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से संपन्न हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here