पूर्व पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान ने क्षेत्र के गांवो का दौरा कर सुनी समस्याएं

0
52

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे। डॉ.चन्द्रभान ने उपखंड क्षेत्र के सोडा-बावडी, चौंसला, चैनपुरा सहित एक दर्जन गांवो का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। डॉ.चन्द्रभान ने ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने खाद और डीजल को महंगा कर जनता की कमर तोड दी है तथा किसानों के कर्ज माफ करने का ढोंग किया है। डीजल, पेट्रोल की बढती कीमतों पर चिंता प्रकट करते हुए डॉ.चन्द्रभान ने कहा कि डीजल के दाम बढने से किसानों पर अत्यधिक भार आ पडा है। डॉ.चन्द्रभान ने केन्द्र सरकार की नोटबंदी को विफल बताते हुए कहा कि इससे गरीब आदमी और गरीब तथा अमीर आदमी का काला धन सफेद हो गया है। जीएसटी को लेकर चन्द्रभान ने कहा कि जीएसटी को सरकार ने सही तरीके से लागू नहीं किया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस राज में भ्रष्टाचार को बढावा मिला है तथा आज भी नोजवान बेरोजगार होकर भटक रहे है। डॉ.चन्द्रभान ने कहा कि आलाकमान तय करेंगे कि किसको टिकिट मिलेगा तथा किसे नहीं। लेकिन जिसे भी कांग्रेस टिकिट देगी जनता उसका समर्थन करे। पार्टी योग्य उम्मीदवार का ही चयन करेगी। जनता ने डॉ.चन्द्रभान को अपनी परेशानियों से अवगत करवाया। इस पर चन्द्रभान ने कहा कि लोगों ने पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत दिलाई लेकिन मौजूदा सरकार ने जनता को धोखा दिया है। बीजेपी की कथनी ओर करनी में बहुत फर्क है। ग्रामीणों ने मूंग खरीद का मुद्दा उठाया तथा सरकारी खरीद शुरू करने की मांग की। जिन किसानों के पास जमीन नहीं है तथा दूसरे किसानों की जमीन पर काश्त कर अपना जीवन यापन करते है उन्हें भी सहाकारिता लोन में भागीदारी दिए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने डॉ.चन्द्रभान को ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं की जानकारी दी। इस अवसर पर डीआर किशन लाल फगोडिया, पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा, एडवोकेट गोविन्द चौधरी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here