अनियंत्रित होकर पलटी कार, चार घायल मालपुरा-दूदू सडक मार्ग पर पास हुआ हादसा,

0
38

मालपुरा-दूदू स्टेट हाइवे पर थाना क्षेत्र के हनुतिया मोड के पास तेज गति से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से एक की हालत चिंताजनक होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह एक टवेरा मालपुरा से दूदू की ओर जा रही थी कि हनुतिया मोड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कार में सवार चालक नोरत, गौरीशंकर, गिरिराज व बनवारी सभी निवासी मालपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे राहगीरों व वाहनचालकों ने घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला तथा निजी साधनों से उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल के लिए रवाना किया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर घायल गौरीशंकर को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया7 हादसे में घायल अन्य दो घायलों गिरिराज व बनवारी को जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देदी गई वहीं चालक नोरत का उपचार जारी है। हादसे में टवेरा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया व हादसे की जानकारी ली।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here