महेश सेवा सदन में पंचायतराज चुनावों को लेकर आयोजित बैठक में हंगामा

0
100

चुनावों को लेकर महेश सेवा सदन में आयोजित बैठक में मंच पर लगे बैनर में नेताओं की फोटो नहीं होने के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में उलझ गए जिससे बैठक में हंगामा मच गया। हालांकि बाद में विवादित बैनर को हटाए जाने के बाद मामला शांत हुआ। दरअसल पंचायतराज चुनाव में जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति के सदस्यों के चयन को लेकर महेश सेवा सदन में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें बैठक की शुरूआत में ही मंच के पीछे लगे बैनर पर सुरेन्द्र व्यास, रामविलास चौधरी, डॉ. चन्द्रभान जैसे नेताओं की फोटो नहीं पाकर समर्थक आक्रोशित हो गए। जिससे देखते ही देखते बैठक में हंगामा मच गया। ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा ने तत्काल मंच पर लगे बैनर को ही हटवाया जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, सुरेश शर्मा पूर्व सरपंच, विवेक व्यास, पवन मैन्दवास्या, गोपाल गुर्जर, घनश्याम गुर्जर, कैलाश गुर्जर, धनरूप शर्मा, छोटू नागा, बलराज चौधरी, छोगालाल गुर्जर, अब्दुल्ला गहलोत, इशहाक नकवी, किशन फगोडिया, अवधेश शर्मा सहित बडी संया में कांगे्रस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पंचायतराज चुनावों को लेकर रायशुमारी की गई एवं चुनाव लडने के इछुक अयर्थियों से आवेदन मांगे गए। बैठक की शुरूआत में देश की प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथी सहित क्षेत्र के दो दिग्गज कांगे्रसजन में शुमार पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शिवचरण सैनी व एडवोकेट संजय जैन के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें भी याद किया गया। वक्ताओं ने आगामी पंचायतराज चुनावों को संगहठित होकर लडे जाने पर जोर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here