वार्डवार सीएलजी समितियों के गठन को लेकर बैठक का आयोजन

0
40

शहर में 23 व 24 अगस्त की घटनाओं के बाद शहर में उपजे हालातों के मद्देनजर लोगों में परस्पर समन्वय एवं पुलिस के सहयोग हेतु सीएलजी समितियों का गठन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया की अध्यक्षता में इसे अमलीजामा पहनाते हुए कमेठियों के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई। रैती मौहल्ला में बीडी स्कूल में आयोजित बैठक में एएसपी ने समितियों के गठन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए वार्डवासियों को बताया कि शहर में अमन-चैन व शांति के वार्डस्तर पर सीएलजी समितियों का गठन किया जा रहा है जिससे लोगों में परस्पर समन्वय एवं पुलिस के प्रति विश्वास प्रकट हो सके। एएसपी सुंकरिया ने बताया कि क्षणिक आवेश व उन्माद व्यक्ति को अपराध की ओर अग्रसर कर देता है जिससे उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। थानाधिकारी नवनीत व्यास ने बताया कि पुलिस ध्येय वाक्य अपराधियों में डर एवं आमजन में विश्वास पर काम करती है। थानाधिकारी व्यास ने आमजन से सीएलजी समितियों के माध्यम से जनसहभागिता का दायित्व निभाने एवं थाना पुलिस को तत्काल किसी भी घटना-दुर्घटना की सूचना देने का आग्रह किया गया है। थानाधिकारी व्यास ने बताया कि सभी वार्डो में बीट प्रणाली के तहत सूचनापट्टों पर बीट कांस्टेबल, थानाधिकारी एवं थाना पुलिस के नम्बर अंकित किए जाने की भी जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here