पूर्व उर्जा मंत्री एवं कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने रविवार को तीर्थनगरी डिग्गी पहुंचकर श्रीजी महाराज के दर्शन किए तथा प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। ट्रस्ट सदस्यों की ओर से डॉ. चन्द्रभानसे चर्चा की गई तथा मंदिर में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी दी गई। डॉ. चन्द्रभान ने बताया कि कोरोना के चलते लगभग 210 दिन तक मंदिर बंद रहे। पट खुलने के बाद से दर्शनों की इछा हुई जिसके चलते वे रविवार को डिग्गी धाम पहुंचे है। इस अवसर पर पुजारी ने डॉ. चन्द्रभान को दुप्पटा व श्रीफल भेंट किया। डॉ. चन्द्रभान ने मंदिर के बाहर डिग्गीवासियों एवं व्यापारियों से कुशलक्षेम पूछी तथा कोरोना संक्रमण के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने एवं सरकारी एडवायजरी की पालना किए जाने का आग्रह किया। इस मौके पर किशन लाल फगोडिया, के के डिग्गी, डबली बना, गिर्राज शर्मा, टोडारायसिंह नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन रामदयाल सुवालका, हेमंत शर्मा, चेयरमैंन, नगर पालिका मालपुरा आशा-महावीर नामा, टोडा ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू सहित अन्य मौजूद रहे। डिग्गी पहुंचे डॉ. चन्द्रभान ने पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शिवचरण सैनी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवारजन को ढाढस बंधाया। इसके पश्चात डॉ. चन्द्रभान ने मालपुरा पहुंचकर दिवंगत एडवोकेट संजय जैन के आवास पर शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया।