पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्‌टा लगाते 3 लोगों को किया गिरफ्तार, 5 लाख का कैश बरामद

0
73

निवाई में पुलिस ने IPL पर सट्‌टा लगाते हुए पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने  उनके पास से 5,63,650 रुपए नकद सहित15 लाख रुपए से अधिक का सट्‌टे का हिसाब-किताब भी बरामद किया है। तीनों आरोपी निवाई के ही रहने वाले हैं।निवाई कस्बे  की कसाई गली में IPL मैच पर सट्‌टा की सूचना पर टोंक एसपी ओमप्रकाश के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम नेएक मकान पर छापा मारा, जहां सट्‌टा लगाते तीन लोगों को पकड़ा। पुलिस ने दीपक कुमार, नरेश कुमार और घनश्याम को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी मकान की छत पर एक कमरे में मोबाइल आईपीएल में चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 21 मोबाइल, लैपटॉप, 15 लाख 20 हजार 280 का सट्‌टे का हिसाब-किताब सहित एक स्कूटी जब्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here