सेवाभारती समिति मालपुरा एवं श्री घाणा का बालाजी मंदिर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को श्री घाणा का बालाजी मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर 101 कन्याओं का कन्यापूजन कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया। संत श्री रामवीरदासजी एवं वैद्य रमेशचंद्र शर्मा के सान्निध्य में सेवाभारती से अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, ओमप्रकाश नामा, घनश्याम साहू, शंकर लाल सैनी एवं गणमान्य नागरिकों में मथुरा लाल गुर्जर, हर्षवर्धन गालव, प्रवीण कुमार सहित स्थानीय मंदिर समिति के सदस्य तथा युवा कार्यकर्ता बड़ी संया में उपस्थित रहे। कन्याओं के विधिवत् पांव धोकर, तिलक कर भोजन करवाया गया तत्पश्चात् कापी-पैंसिल-स्लेट-फल व दक्षिणा देकर विदाई की गयी। उक्त जानकारी हर्षवर्धन गालव द्वारा दी गई।