दादूपंथी संत श्री श्री 1008 श्री गोपालदास जी महाराज धाम नरायना की भव्य शोभायात्रा का आयोजन

0
315

दादूपंथ सम्प्रदाय के आराध्य श्री 1008 श्री गोपालदास जी महाराज नरायना धाम की बैण्डबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा डिग्गी में निकाली गई जिसमें सैंकडों भक्तों ने शिरकत की तथा पूज्य गुरूदेव की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यादव धर्मशाला से रवाना हुई शोभायात्रा डिग्गी कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए निकली जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। गणेश दास महाराज की ओर से शोभायात्रा में शामिल संत एवं महात्माओं को श्रीफल भेंट कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया वहीं श्री कल्याणद्वार से पुष्पवर्षा की गई। दादूराम संत समाज की ओर से भी शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में अखाडे के पट्टेबाजों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए जिन्हें देखने के लिए बडी संख्या में शहरवासी एकत्रित हो गए। चांदी के रथ में विराजमान श्री 1008 श्री गोपालदास जी महाराज ने सभी भक्तगणों को आशीर्वाद प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here