राजकीय बालिका उच माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में विद्यालय विकास समिति एवं प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कक्षा 6 से 12 तक तकनीकी दृष्टि से खराब हो चुके कमरों को जमींदोज करने के लिए लिए जिला शिक्षा अधिकारी के यहां से प्राप्त पत्र के संबंध में चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि 28 अक्टूबर 2020 को मियाद पूरी होने के बाद इस विषय पर निर्णय करने हेतु बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। प्रधानाचार्य वीना बेदी के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण कार्यवाहक प्रधानाचार्य सीमा सिहरा को विकास समिति एवं प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाने का निर्णय किया गया। निरीक्षण में सामने आया कि विद्यालय के कार्यालय से गृह विज्ञान प्रयोगशाला तक के भवनों की छत खराब हो चुकी है। छत की मरमत एवं कमरों की पुताई एवं मरमत के लिए विधायक को एस्टीमेट बनाकर भेजा जाए और विधायक कोटे से पैसा पास करने का आग्रह किया जाए। अंत में समिति के सभी सदस्यों ने जीर्ण शीर्ण हो चुके कमरो का अवलोकन किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य शीला शर्मा ने जानकारी दी। विकास समिति की बैठक में विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार जैन नीटू, राजेंद्र कोठारी, गिरधर सिंह प्रिंसिपल राजकीय सीनियर उच माध्यमिक विद्यालय, हरिनारायण विजय, अशोक काबरा, प्रवीण वर्मा, जयप्रकाश, मंजुला जैन, पुष्पकला बंसल और ममता शर्मा उपस्थित रहे।