टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने रविवार को अपना जन्मदिन सादगी पूर्ण ढंग से मनाया तथा मालपुरा क्षेत्र के 25 दिव्यांगो को उपहार प्रदान कर खुशियां बांटी। मालपुरा भाजपा शहर मंडल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी, मालपुरा भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, महामंत्री नोरत बीलवाल, पूर्व जिलामंत्री नरेन्द्र जैन नीटू, नरेश बंसल, चन्द्रप्रकाश नायक, चन्द्रप्रकाश सैनी, रामचन्द्र नामा, चपालाल सूराशाही रामसहाय वर्मा, राकेश श्रोत्रिय, मनीष जैन, सुभाष गालव, पालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी, मनीष सोनी, रमाकांत गालव, बेजनाथ चौधरी, शंकर भडाना, बछराज गुर्जर, दिनेश विजय, दिनेश शर्मा सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।इस अवसर पर 51 किलो की फूल माला पहनाकर सांसद जौनपुरिया का पूरी मालपुरा शहर कार्यकारिणी की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया ने अपने सबोधन में कहा कि वे अपने जन्मदिन पर सभी भाजपाईयों से मिली बधाई एवं आशीर्वाद से अभिभूत है। उन्होंने कहा कि भाजपा उनका एक परिवार है तथा समस्त परिवार के सदस्यों की बधाई उनके लिए जीवन में नई उर्जा एवं नई उंचाईया प्रदान करेगी। जौनापुरिया ने कहा कि क्षेत्रवासियों का प्यार उनके लिए अमूल्य है जिसके लिए वे जीवन भर सेवा से उनका मन जीतने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मालपुरा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।
विधायक चौधरी ने भी सांसद जौनापुरिया के जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। विधायक चौधरी ने सभी भाजपाईयों से संगठित रहकर अपने परिवार की हर खुशी में शरीक होने का आह्वान किया। इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया ने 25 दिव्यांगो का उपहार प्रदान किए।
सांसद जौनपुरिया के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय भेड़ ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में संस्थान की ओर से व भारतीय जनता पार्टी लावा मंडल द्वारा माला व साफा पहनाकर सांसद जौनपुरिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संस्थान निदेशक डॉ अरूण कुमार तोमर, लावा मंडल अध्यक्ष मदन लाल सैनी, नारायण सिंह आमली, श्रीराम जाट,पूर्व सरपंच माधुलाल जाट,सुखलाल चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे