पचेवर कस्बे में खेत पर कृषि कार्य करते समय जहरीले कीड़े के काटने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि किसान कालू राम रेगर पुत्र मांगू (50) निवासी पचेवर खेत पर कृषि कार्य करने गया था,जहाँ जहरीले कीड़े ने काट लिया।जिसके बाद वह दवाई लेने के लिए मेडिकल पर जा रहा था कि अचानक बीच बाजार में अचेत होकर गिर पड़ा जहाँ मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । सूचना पर पचेवर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। जहाँ से अचेत अवस्था में किसान कालू को मालपुरा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया।जहाँ चिकित्सीय परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने कालू को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया ।