हाथों के माध्यम से संक्रमण फैलने का खतरा, ऐसे में रखनी होगी जागरूकता

0
48

स्वछ हाथ हमें कई बीमारियों से बचाते हैं। हाथ को धोकर या सैनेटाइज कर स्वछ किया जाता है। वर्तमान कोरोना काल में हाथ धोना वरदान साबित हुआ है। मालपुरा पंचायत समिति में आज ग्लोबल हैंडवाश डे मनाया गया। इस दौरान विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से हर तबका परेशान है। हाथों की सफाई को लेकर लोगों में जागरूकता होना आवश्यक है। अगर हाथ साफ नहीं रहेंगे तो इसका सीधा सा मतलब बीमारियों को न्यौता देना है। मौजूदा समय में तो इसका बहुत ही महत्व है। इस दौरान विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, सहायक प्रशानिक अधिकारी जयनारायन जाट,एईएन ओमप्रकाश गुप्ता, क.अभियंता परशुराम शर्मा एंव स्वछ भारत मिशन के ब्लाक कोर्डिनेटर भंवरलाल चौधरी सहित पंचायत समिति स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here