कोविड-19 के चलते विद्यालयों में बच्चे नहीं आ रहे हैं तो बचों ने घर पर ही हाथ धोने के विभिन्न तरीकों को साझा किया। विद्यालय में शिक्षकों ने भी हाथ धोकर स्वछता के लिए प्रेरित किया भारतीय फाउंडेशन के सहयोग से संचालित सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित विद्यालयों-गणेशपरा, लावा, कोठारी सोडा, बबोरी, बालिका वार्ड नं 5 व अन्य विद्यालयों में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया गया जिसमें शिक्षकों ने हाथ धोकर हाथ धोने के विभिन्न स्टेप की जानकारी दी। साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए हाथ धोने को मुय बताते हुए हाथ धोने की गतिविधियां की साथ ही संदेश दिया स्वछ हो हाथ तो बीमारी ना हो पास।