ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में ब्लॉक स्तर पर व्याख्याता अशोक कुमार माली राजकीय उच माध्यमिक विद्यालय लांबाहरिसिंह, अनिल गुप्ता राजकीय उच प्राथमिक विद्यालय गोलीपुरा को माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राज्यस्तरीय पुरूस्कृत शिक्षक हरिनारायण विजय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान मुख्यब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमाशंकर स्वामी, प्रधानाचार्य हनुमानसिंह, रामबाबू विजय, पूर्व में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित डॉ राजकुमार वर्मा, बी एल गुर्जर भी मौजूद रहे। सभी अधिकारी व शिक्षक मुख्यमंत्री वर्चुअल समारोह में शामिल रहे।