कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन नो मास्क नो एंट्री विषय को लेकर जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज नेहरू युवा मण्डल, मालपुरा द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए रोग एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नं.24 शास्त्री नगर, बाबा रामदेव मंदिर में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। मालपुरा एन.वाई.वी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि गजेन्द्र बोहरा मानवाधिकार कार्यकर्ता, मुकेश खटीक युवा समाजसेवी प्रसाविका उमा.सी.के जी, गंगा नामा, कौशल्या शर्मा, इन्द्रा वर्मा, स्नेहलता पारीक, बसन्ती वर्मा आशा सहयोगिनी एवं नेहरू युवा मण्डल के गिरधारी ठागरिया, विजय परसोया, राजकुमार, राहुल, अजय, गिरिराज, राकेश आदि उपस्थित रहे।