केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक पद पर नवनियुक्त डॉ. अरूण कुमार तोमर का कांग्रेसजन की ओर से शुक्रवार को भाव-भीना स्वागत किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसजन ने निदेशक तोमर का माल्यार्पण, साफा बंधवाकर स्वागत किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान गोपाल गुर्जर, ब्लॉक कांगे्रस प्रवक्ता कैलाश गुर्जर, शिक्षाविद् बालूराम गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।