मोर्निंगवॉक पर निकले डीएसपी ने पकड़ा बजरी से भरा ट्रैक्टर

0
141

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बजरी के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक के आदेशानुसार टोंक जिला पुलिस अधीक्षक औमप्रकाश के निर्देशों पर जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक ने अलसवेरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर किया। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा साईकिल से ट्रैक्टर का पीछा करते देख कर हालांकि चालक ट्रैक्टर को बीच सडक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उपाधीक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बजरी के अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस उपाधीक्षक की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हडकप मच गया। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह ने बजरी माफियाओं की रैकी से बचकर कार्रवाई करने के लिए नायाब तरीके अपनाना शुरू कर दिया है जिसका आभास नहीं होने के कारण कई बजरी माफिया व उनके वाहन पुलिस उपाधीक्षक की कार्रवाई का शिकार बन रहे है। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने बताया कि एसपी के निर्देशन में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी तथा बजरी के अवैध परिवहन पर शिकंजा कसने के प्रयास जारी रखे जाऐंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here