जिला निर्वाचन अधिकारी टोंक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निकाय चुनावों के लिए वार्डों की लॉटरी निकाली गई। बहुप्रतीक्षित लॉटरी में वार्डो में आरक्षण की घोषणाओं के साथ ही राजनैतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई। लॉटरी की घोषणा के साथ ही राजनैतिक दलों से जुडे लोग विभिन्न विषयों के कयास लगाकर राजनैतिक भविष्य का ताना-बाना बुनने में जुट गए है। मालपुरा नगरपालिका के 35 वार्डो की आरक्षण लॉटरी निकाली गई जिसमें 35 में से 15 वार्ड सामान्य, सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 7 वार्ड आरक्षित किए गए। ओबीसी के लिए भी 7 वार्ड आरक्षित तथा एससी के लिए 6 वार्ड आरक्षित किए गए। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संया 1 एससी वर्ग, वार्ड 2 सामान्य, वार्ड 3 सामान्य, वार्ड 4 एससी, वार्ड 5 ओबीसी, वार्ड 6 सामान्य, वार्ड 7 सामान्य, वार्ड 8 ओबीसी, वार्ड 9 सामान्य, वार्ड 10 ओबीसी, वार्ड 11 सामान्य महिला, वार्ड 12 सामान्य महिला, वार्ड 13 सामान्य, वार्ड 14 सामान्य, वार्ड 15 सामान्य, वार्ड 16 सामान्य, वार्ड 17 सामान्य महिला, वार्ड 18 सामान्य, वार्ड 19 ओबीसी, वार्ड 20 ओबीसी महिला, वार्ड 21 ओबीसी महिला, वार्ड 22 सामान्य, वार्ड 23 सामान्य, वार्ड 24 सामान्य महिला, वार्ड 25 सामान्य, वार्ड 26 एससी महिला, वार्ड 27 सामान्य, वार्ड 28 ओबीसी, वार्ड 29 सामान्य, वार्ड 30 सामान्य, वार्ड 31 एससी, वार्ड 32 एससी महिला, वार्ड 33 सामान्य, वार्ड 34 एससी, वार्ड 35 सामान्य महिला के लिए आरक्षित घोषित किया गया है।