शहर में शुक्रवार को बैण्ड-बाजों के साथ एक अनोखी बारात निकली जिसमें शामिल बारातियों ने हाथों में ततियां लेकर व हाथ जोड-जोड कर शहरवासियों, व्यापारियों एवं आमजन से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकारी एडवायजरी की पालना किए जाने का आग्रह किया। लबे समय से लॉकडाउन सहित अन्य पाबंदियों के बीच बैण्ड-बाजों की आवाज ने सबको बरबस ही आकर्षित किया लेकिन जैसे ही लोगों को माजरा समझ आया लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। जयनारायण जाट ने बताया कि रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा नो मॉस्क-नो एंट्री जागरूकता पखवाडे के तहत जनजागरूकता के लिए बैंड बाजों के साथ बारात निकालने का नवाचार किया गया। बारात में शामिल विभिन्न पदाधिकारियों व आमजन ने शहर में मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग किए जाने सहित कोरोना से बचाव की जानकारी दी। बैंड बाजों के साथ निकली इस अनोखी बारात को देखने के लिए दुकानदार व्यापारी दुकानों के बाहर खडे होकर बात का समर्थन करते नजर आए।