नो मास्क नो एंट्री जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा मण्डल, लावा द्वारा नो मास्क नो एंट्री जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जिसके तहत लावा पंचायत में नो मास्क नो एंट्री जन जागरूकता अभियान का शुभारभ किया गया। मालपुरा एन.वाई.वी. नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया नो मास्क नो एंट्री जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन, पटवार भवन, पेट्रोल पप, सार्वजनिक जगहों पर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के पोस्टर लगाए गए। इस दौरान सरपंच कमल जैन, लावा मण्डल अध्यक्ष मनीष बैरवा, जीतराम बैरवा, राजेन्द्र कुमार, सागर पाराशर, हंसराज धवन, सुरज पोसवाडिया, सुरेश बैरवा, अर्जुन मीणा, भैरुराम सैक्रेटरी, दिनेश वर्मा, हनुमान सिंह खारोल आदि उपस्थित रहें व लोगों को सरकारी एडवायजरी की पालना करने के लिए प्रेरित किया।