डिग्गी में विशेष योग्यजन दिव्यागों के मेडिकल प्रमाण पत्र शिविर में उमड़े दिव्यांग

0
66

जिला कलक्टर टोंक के निर्देशानुसार सोमवार को उपखण्ड की डिग्गी ग्राम पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डिग्गी में विशेष योग्यजन दिव्यागों के मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में चिन्हित दिव्यांगों का मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के लिए दिव्यांगों का मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच की गई। पंचायत समिति मालपुरा की विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में कुल 163 दिव्यांगों की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाया गया। जिनमें से चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद वास्तविक दिव्यांगों को ऑन लाईन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। पंचायत समिति मालपुरा की ओर से आयोजित दिव्यांगों शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डिग्गी में दिव्यांग शिविर का शुभारभ हुआ। सुबह 9 बजे से ही आस-पास की ग्राम पंचायतों के दिव्यांगों के शिविर में आने का सिलसिला शुरु हो गया। दिव्यांगों के साथ उनके परिजनों के आने से शिविर में भीड़ लगने लग गई। कोरोना प्रकोप के चलते शिविर में अलग-अलग ग्राम पंचायतों के दिव्यांगों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया था। विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने बताया कि शिविर में सोश्यल डिस्टेन्स की पालना व एक साथ भीड़ नहीं हो इसके लिए सुबह 10 से 11 बजे तक डिग्गी, धोली ग्राम पंचायत, 11 से 12 बजे लावा व चबराना, 12 से 1 बजे तक सोड़ा बावड़ी व सीतारामपुरा, 1 से 2 बजे तक सोड़ा व चैनपुरा तथा 2 से 3 बजे तक कड़ीला व कलमण्डा ग्राम पंचायतों के दिव्यांगों की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। जांच में सही रुप से दिव्यांग पाए जाने पर ऐसे दिव्यांगों के चिकित्सा विााग की ओर से ऑन लाईन दिव्यांग प्रमाण-पत्र दिए जाऐगें। ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि शिविर में कुल 163 दिव्यांगों की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाया गया। जिनमें से चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद वास्तविक दिव्यांगों को ऑन लाईन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सक्सैना मालपुरा व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि प्रकाश मिश्रा टोंक द्वारा दिव्यांगों की जांच की गई। शिविर में कुछ दिव्यांगों के पास ऑन लाईन आवेदन नहीं होने पर उनको भी जांच करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here