चान्दसेन गांव में कोरोना से बचाव के लिए काढ़े की पुडिय़ा वितरित की

0
39

उपखण्ड के चांदसेन गांव में सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र टोंक, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था के जिला समन्वयक हितेश कुमार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा मण्डल चान्दसेन की ओर से युवाओं को कोरोना से बचाव के लिए विशेष रुप से बनाई गई काढ़े की पुडिय़ा वितरित की गई।  नेहरू युवा मण्डल के नरेन्द्र बड़ोलिया ने बताया कि कोरोना वायरस जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा मण्डल चान्दसेन की ओर से कोरोना एडवायजरी की पालना में युवाओं को कोरोना से बचाव के लिए विशेष रुप से बनाई गई काढ़े की पुडिय़ा वितरित की गई। जिससे युवा अपने घर पर काढ़ा बनाकर उसका सेवन कर सकेगें। कार्यक्रम में मिस्ड कॉल वाला रेडियो नौबत बाजा टोंक जिला कार्यक्रम संयोजक के दुर्गालाल नायक मालपुरा, एन. वाई. वी नरेन्द्र कुमार वर्मा, गिरधारी ठागरिया सहित मण्डल के कई सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here