अवैध हथकड व देशी शराब के पव्वो सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

0
45

डिग्गीथाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए रहे अभियान के अन्तर्गत थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 20 लीटर हथकढ शराब सहित देशी पुलिस के साथ दो लोगों को गिरतार किया है। थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि टोंक जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के के निर्देशो की पालना में शनिवार को थाना पुलिस ने मय जाप्ता शराब तस्करो के विरूद्व कार्रवाई करते हुए 20 लीटर हथकड व देशी पव्वो के साथ तेजसिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी लावा थाना डिग्गी व सूरजभान पुत्र बजरंग लाल निवासी मीणों का मौहल्ला लावा को गिरतार  किया गया है। मुलजिमानों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की गई है। उल्लेखनीय है कि डिग्गी थाना पुलिस द्वारा थानाधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में सपूर्ण थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है जिससे अपराधियों में हडकप मचा हुआ है। पूर्व में भी थानाधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई थी।

कार्रवाही के दौरान टीम सदस्य कैलाश चन्द्र स.नि. पुलिस थाना, कांस्टेबल हरिशंकर,बंशीधर,गोविन्द, केदार पुलिस थाना डिग्गी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here