ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी मालपुरा के तत्वावधान में गांधी पार्क मालपुरा में महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम रखा गया। गायक दिनेश भट्ट द्वारा भजन प्रस्तुति दी गई। शहर अध्यक्ष इशाहक नकवी, पूर्व उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा,पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर ने विचार व्यक्त किए। सेवा दल अध्यक्ष सतीश शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा,गीता वालिया, गजेन्द्र बोहर,मुन्शी खां, कैलाश मैन्दवासा अब्दुल हमीद, अब्दुल हनीफ, रामलाल फौजी, नरेन्द्र फुलवारिया,दीपक पांडे, सीताराम टेलर, गोपाल ढेटाणी, बाबूलाल नावरिया आदि मौजूद रहे । हाथरस की घटना को लेकर 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में मंच संचालन कांग्रेस प्रवक्ता केलाश गुर्जर ने किया।